राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के कम्प्यूटर साईंस विभाग द्वारा 07 अक्टूबर को प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह के निर्देशन में एम.एस.सी. कम्प्यूटर साईंस व बी.सी.ए. कक्षाओं की शिक्षक अभिभावक बैठक रखी गई। जिसमें विभागाध्यक्ष प्रो. राजू खंूटे एवं समस्त प्राध्यापकगण व अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित हुये। अभिभावको का परिचय पश्चात् विभागाध्यक्ष के द्वारा बैठक का उद्देश्य अभिभावकों को बताया गया। अभिभावकों को महाविद्यालय के क्रियाकलापों, अतिरिक्त पाठ्क्रम के बारे में, दिए जा रहे सुविधाओं छात्र-छात्राओं की गतिविधियों से अवगत कराया गया ,साथ ही विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम के लिए चर्चा किया गया तथा अभिभावकों द्वारा दिये गए सुझावों को नोट किया गया। अभिभावकों को विद्यार्थियों द्वारा उपयोग में ला रहे स्मार्ट फोन के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी उन्हें बताया गया की इसका उपयोग पढ़ाई से सम्बंधित कार्यो में ज्यादा करें चैटिंग एवं गेम खेलने में इसका उपयोग बहुत कम करें कक्षा में पढ़ाई के समय इसका उपयोग ना करें । अभिभावकों को बताया गया कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ महाविद्यालय में हो रहे अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करते रहें। इस बैठक में कम्प्यूटर साईंस व बी.सी.ए. के सहा. प्राध्यापक मिथिलेश देवांगन, गुलाम मुश्तफा अंसारी , देवेश्री चावड़ा, प्रियंका डागा, आषिश कुमार तथा पोषन लाल उपस्थित रहे।