10
November, 2016
स्वच्छता जागरूकता के लिए सेमिनार का आयोजन
Posted in General category - by

स्वच्छता जागरूकता के लिए सेमिनार का आयोजन

राजनांदगांव । स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में साप्ताहिक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा के दुसरे दिन ७ नवम्बर को न्युहॉल में स्वच्छता एवं जीवन पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें  उपासना शर्मा, धनेश्वरी साहू, देवानंद कौशिक, युवराज, रेखलाल, चित्ररेखा महेश्वरी, मनीष गुप्ता, अंशीता यादव, जितेन्द्र कुमार, लक्ष्मी साहू ने स्वच्छता पर अपने विचार रखें। इसके लिए उन्हें सर्टीफिकेट से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम  के प्रारंभ में कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सिंह ने कहा कि विद्यार्थी का नैतिक दायित्व होता है कि वे अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखें। स्वच्छ वातावरण का पढ़ाई में विशेष महत्व है। मंच संचालन के दौरान डॉ. पी.डी. सोनकर ने बताया कि विद्वार्थी स्वस्थ रह कर ही अपना लक्ष्य हासिल कर सकते है। उन्हे समय का सही उपयोग करने आना चाहिए। इस मौके पर संयोजक एवं सदस्यता के रूप में प्रोफेसर के.एल.दामले, प्रोफेसर राजु खुटे व हेमन्त साव, डॉ.शंकर मुनिराय उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन डॉ. प्रमोद महिष ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
b-j-m-cscan-vighyapti-1

 

Preview News भौतिक शास्त्र द्वारा भाभा जयंती समारोह सम्पन्न की गई

Next News दिग्विजय महाविद्यालय में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर कानूनी जागरूकता शिविर सम्पन्न