10
November, 2016
दिग्विजय महाविद्यालय में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर कानूनी जागरूकता शिविर सम्पन्न
Posted in General category - by

दिग्विजय महाविद्यालय में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर कानूनी जागरूकता शिविर सम्पन्न

०जिला एवं सत्र न्यायाधीश निर्मल सिंज, विशेष न्यायाधीश हेमंत सराफ एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहनी कंवर उपस्थित रहें।
राजनांदगाँव। विधिक कानूनी पर छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से शा. दिग्विजय महाविद्यालय के  राष्ट्रीय सेवा योजना और राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ९ नवम्बर को महाविद्यालय के न्यू हॉल में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक शिविर के तहत महिलाओं के साथ हो रहे घरेलु हिंसा, मानसिक व टोनही प्रताडऩा, टै्रफिक नियम पालन न करने के विरूध कानूनी कार्यवाही व अनुसूचित जाति एवं जनजाति को प्राप्त कानूनी अधिकारों को विद्र्यािर्थयों के समक्ष रखा गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश निर्मल सिंज, विशेष न्यायाधीश हेमंत सराफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहनी कंवर विशेष अतिथि रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुआ।
डॉ. सिंह ने अतिथियों के विधिक शिविर के लिए धन्यवाद दिया। छात्रों से आग्रह किये कि कानूनी नियम को जाने और उसका पालन करें। मुख्य अतिथि रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश, निर्मल सिंज ने कहा कि विद्यार्थी जीवन अनमोल होता है। हमे बड़ों का आदर-सम्मान करना चाहिए। कानूनी नियम को पालन कर, अच्छा पढ़ाई करें। नव भारत निर्माण में सहभागिता निभाने के लिए अपील किये। विशेष न्यायाधीश, हेमंत सराफ ने बताया कि आज हमे विधिक रूप से साक्षर होने की जरूरत है। विद्यार्थियों को कानून नियम पता हो ताकि वह हिंसा न करने, टै्रफिक नियम के विरूध न जाने के लिए संकल्पित हो। मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट, मोहनी कंवर ने घरेलु हिंसा, मानसिक प्रताडऩा, महिलाओं से मारपीट, विभिन्न मामलों में पीडि़त व्यक्ति को शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया से छात्रों को जानकारी दी।
इस मौके पर डॉ. किरण लता दामले, डॉ. चन्द्रीका नाथवानी, रेडक्रास अधिकारी डॉ. एच.एस. भाटिया, हेमंत साव, एन.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रमोद महिष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एन.सी.सी. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी.डी. सोनकर व आभार प्रदर्शन डॉ. राजू खुंटे ने किये। इस शिविर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में  शामिल हुए।

img-20161109-wa0044   

vidhik-jankari  vidhik-jankari-2

Preview News स्वच्छता जागरूकता के लिए सेमिनार का आयोजन

Next News स्वच्छता पखवाड़ा-छात्रों ने रंगोली पेंटीग से स्वच्छता का संदेश दिया