10
November, 2016
भौतिक शास्त्र द्वारा भाभा जयंती समारोह सम्पन्न की गई
Posted in General category - by

भौतिक शास्त्र द्वारा भाभा जयंती समारोह सम्पन्न की गई

० शासकीय एल.सी.एस.अम्बागढ़ चीैकी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ.आर.एस.सिंह के अतिथ्य में

राजनांदगांव । शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा डॉ.होमी जाँजगीर भाभा
जयंती ८ नवम्बर को कॉन्फे्रंस हाल में मनाया गया। अतिथि व्याख्याता के रूप में शासकीय एल. सी. एस. अम्बागढ़ चीैकी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ.आर.एन.सिंह रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. भाभा के तैल चित्र पर मालयार्पण के साथ हुआ।    पार्टीकल और न्यूक्लियर भौतिक पर पी.पी.टी. के माध्यम से डॉ. सिंह ने व्याख्यान दिए। उन्होनें अणु  परमाणु के कण इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन व क्वार्क , अणु मॉडल, फेयमेन डायग्राम, पार्टीकल डेकेय, फोर्स  पार्टीकल, क्वाटममैकैनिक्स, एनीहिलेशन को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया। भाभा जयंती में प्रचार्य डॉ.आर. एन.सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को आज अपने विषय के साथ न्याय करने की जरूरत है। हमेशा कुछ नया करने के लिए मंथन करते रहे। इस मौके पर डॉ. प्रमोद महिष, डॉ. सीमा त्रिपाठी, डॉ. अंजु झा, डॉ. उषा ठाकुर, डॉ. सोनल मिश्रा, डॉ. शबनम खान, आकाश त्रिपाठी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शुभम खुटे व आभार व्यक्त विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति बालाटांक ने किया। इस मौके पर स्नातकोत्तर के विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

p-1

Preview News स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

Next News स्वच्छता जागरूकता के लिए सेमिनार का आयोजन