सेक्टर स्तरीय बाॅलीवाल प्रतियोगिता
दिग्विजय उप विजेता
षासकीय महाविद्यालय डोंगरगंाव द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय महिला वाॅलीवाल प्रतियोगिता में दिग्विजय महाविद्यालय की टीम उप विजेता रही। सेमी फाईनल में दिग्विजय महाविद्यालय की टीम ने गण्डई को हराया वहीं फाईनल में उसे डोंगरगंाव से पराजय का सामना करना पड़ा । दिग्विजय महविद्यालय की ओर से प्रीति वैश्णव, मोनिका रजक, कु.आसमा, सोनल मरकाम, प्रीति आंखरे, दिव्या साहु, स्वाती बघेल, काजल ध्र्रर्वे, गीता यादव, किरण कोैषिक,अफसाना खान ने प्रतियोगिता में भाग लिया। खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर जनभागीदारी अध्यक्ष मधुसूदन यादव प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह,डाॅ.षैलेन्द्र सिंह, श्री पी.के.हरि एवं रामू पाटिल ने बधाई दी।