02
October, 2017
’’राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पद्र्धा ’’ दुर्ग विजेता रायपुर उपविजेता
Posted in General category - by

’’राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पद्र्धा ’’
दुर्ग विजेता रायपुर उपविजेता
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पद्र्धा में पुरुष एवं महिला वर्ग में दुर्ग की टीम विजेता एवं रायपुर की टीम उपविजेता रही, दिग्विजय महाविद्यालय स्थित बैडमिंटन कोर्ट में खेले गये इस स्पद्र्धा के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में रायपुर ने राजनांदगांव को 2-0 से तथा दूसरे सेमीफाइनल दुर्ग ने सरगुजा को कड़े संघर्ष के बाद 2-1 से पराजित कर दिया। फाइनल में दुर्ग ने रायपुर को 2-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया, दुर्ग की ओर से रमादत्ता एवं प्रीति ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।
पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में दुर्ग ने बस्तर को 3-0 से तथा रायपुर ने बलौदाबाजार को 3-0 से पराजित कर दिया फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक एवं संघर्ष पूर्ण रहा अंततः दुर्ग की टीम 3-2 से विजयी रही। दुर्ग की ओर से हर्षल भोयर, प्रियंका सिंह एवं कार्तिकेय शुक्ला तथा रायपुर की ओर से के. हेमंत एवं अमोल करकटे ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।
पुरस्कार वितरण समारोह डाॅ. आर.के. सिंह डीन मेडिकल कालेज, डाॅ. सुमन सिंह बघेल प्राचार्य शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय तथा डाॅ. आर.एन. सिंह प्राचार्य के आतिथ्य में संपन्न हुआ। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी तथा छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करने हेतु शुभकामनाएं दी।
पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन डाॅ. शैलेन्द्र सिंह तथा आभार प्रदर्शन सचिव श्री अरुण चैधरी द्वारा किया गया। मैचों के निर्णायक हेमंत पाण्डेय, संजय लिचडे एवं दिनेश नामदेव थे। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में पी.के. हरी, डाॅ. मुन्नालाल नंदेश्वर, डाॅ. अनिता महिश्वर, प्रो. सुरेश पटेल, डाॅ. नीता नायर, परेश वर्मा, अनिता पौसार्य एवं रामू पाटिल ने विशेष योगदान दिया।

Preview News ’’जिला स्तरीय बैडमिंटन ’’ महिला वर्ग दिग्विजय विजेता डोंगरगांव उप विजेता पुरुष वर्ग डोंगरगढ़ विजेता डोंगरगांव उप विजेता

Next News सेक्टर स्तरीय बाॅलीवाल प्रतियोगिता - दिग्विजय उप विजेता