02
October, 2017
राज्य स्तरीय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता
Posted in General category - by

राज्य स्तरीय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन महापौर श्री मधुसुदन यादव के मुख्य आतिथ्य एवं अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी रेणुका यादव, कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री अशोक चैधरी एवं भारतीय बास्केटबाल टीम के कोच एवं साई के प्रशिक्षक श्री राजेश्वर राव के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। श्री अशोक चैधरी द्वारा खिलाड़ियों को अच्छे खेल हेतु शुभकामनांऐं दी गई। अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी रेणुका ने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत कर भारत का प्रतिनिधित्व करने हेतु प्रेरणा दी और कहा कि अगर वो मन में ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं है। मुख्य अतिथि श्री मधुसुदन यादव ने सभी खिलाड़ियों का रेणुका से प्रेरणा लेने की बात कही और कहा कि वर्तमान समय में खेलों में भी काफी अच्छे अवसर सरकार प्रदान कर रही है। आप सभी खेलों को अपना कैरियर बना सकते है, उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामना प्रदान की। उद्घाटन समारोह का संचालक डाॅ. शैलेन्द्र सिंह तथा आभार आयोजन सचिव अरूण चैधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पी.के. हरी, डाॅ. अनिता महिश्वर, प्रो. संजय ठिसके, प्रो. सुरेश पटेल, डाॅ. मुन्नालाल नंदेश्वर, डाॅ. नीला नायर, परेश वर्मा, रामू पाटिल सहिल सभी सेक्टर के कोच एवं रोज मैनेजर उपस्थित थे।
आज खेले गये मैचों में पहले कोरबा सेक्टर विरूद्व बस्तर सेक्टर के बीच खेला गया, जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में कोरबा ने बस्तर को 8-7 से पराजित कर दिया। दूसरा मुकाबला दुर्ग और रायगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें दुर्ग ने एक तरफा मुकाबले में 35-0 से विजयी प्राप्त की। तीसरे मैच में बिलासपुर ने बलौदाबाजार को 22-2 तथा रायपुर ने कोरबा को 19-0 से पराजित कर दिया। आज के मुकाबला के निर्णायक मिथुनदास, अरविंद रजक तथा स्कोरर फारूख अहमद एवं उमेश सिंह ठाकुर तथा वीरेन्द्र देशमुख थे।

 

Preview News सेक्टर स्तरीय बाॅलीवाल प्रतियोगिता - दिग्विजय उप विजेता

Next News ’’राज्य स्तरीय महिला बास्केटबाल ’’ रायपुर विजेता दुर्ग उपविजेता