समाज कार्य के छात्रो द्वारा मनाया गया प्रचार्य का जन्म दिवस
आज दिनांक 14.2.2017 को दिग्विजय महाविद्यालय के प्रचार्य श्री आर एन सिंग का जन्म दिवस बडे धूमधाम से समाज कार्य विभाग द्वारा मनाया गया । तथा प्रध्यापको एव छात्रो द्वारा उनकी लम्बी उम्र की प्रर्थना की गयी। इस कार्य क्रम मे समाज कार्य विभाग के इस कार्यक्रम मे रविषंकर साहू, भरत साहू, हूमेष्वर प्रसाद, षक्ति वैश्णव, रविन्द्र साहू, प्रमोद, अनिकेत, प्रवीण, हेमन्त, करूणा, छात्रपाल, नंन्दकुमार, सुनील मिश्रा, संजु रजक, रूखमणी, भावना आदि छात्र – छात्राये उपस्थित हुये