18
February, 2017
धनगांव में रासेयो शिविर सात दिवसीय शिविर में रासेयो ने किया ग्रामीणों को जागरूक
Posted in General category - by

धनगांव में रासेयो शिविर
सात दिवसीय शिविर में रासेयो ने किया ग्रामीणों को जागरूक

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ग्राम धनगांव में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन विगत दिनों किया गया। जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष एवं शहर के महापौर मधुसूदन यादव व प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह के द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने ग्राम धनगांव में जनजागरूक ता रैली का आयोजन तथा परियोजना कार्य में शासकीय भवनों की सफाई, शोख्ता गढ़ा, ग्राम के तालाब एवं सड़क की स्वच्छता, नवीन रोपित पौधों में सिंचाई व्यवस्था किया गया। बौद्धिक परिचर्चा में कैशलेस वित्तीय जागरूकता के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के मैनेजर के.पी. पटेल, बैंक ऑफिसर अमोद श्रीवास्तव व गुप्ता जी उपस्थित हुए। उप वन मंडल अधिकारी राजनांदगांव के उत्तम गुप्ता द्वारा स्वयंसेवकों व ग्रामीणजन को कृषि की उन्नत पद्धति के बारे में समझाया गया। प्रतिदिन ग्राम में स्वयं सेवकों के द्वारा रात ८ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा था। जिसमें ग्राम धनगांव के निवासी बढ़-चढ़ कर उपस्थिति दिये। नि:शुल्क दन्त प्रशिक्षण शिविर, छत्तीसगढ़ डेन्टल कालेज सुन्दरा, राजनांदगांव के सहयोग से लगाया गया। जिसमें गांव के नागरिकगण का प्रशिक्षण कर दवा वितरण किया गया। एम.एस. चन्द्रा, डी.एस.पी. यातायात पुलिस राजनांदगांव ने युवा शक्ति पर व्याख्यान दिये। रोजगार मार्गदर्शन के लिए डॉ. संजय ठिसके, डॉ. के.एन. प्रसाद व आशिष जैन, रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दिग्विजय कालेज से शामिल हुए। उन्होंने स्वयंसेवकों एवं ग्राम के छात्र-छात्राओं के कैरियर संबंधी विभिन्न समस्या का समाधान कर प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला संगठन अधिकारी, प्रो. सुरेश कुमार पटेल ने स्वयं सेवकों व छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व विकास व स्वामी विवेकानंद के चरित्र को बतलाये।
डॉ. आर.पी. अग्रवाल समन्वयक  राष्ट्रीय सेवा योजना दुर्ग विश्वविद्यालय, प्रो. पटेल जिला संगठन अधिकारी, ए.के. साहू हाई स्कू ल धनगांव के प्राचार्य, ग्राम पंचायत धनगांव के सरपंच रिकेश साहू, ग्राम पटेल मंडावी जी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रमोद महीश व प्रो. हेमन्त साव के सहयोग से ही शिविर का सफल सम्पादन हो सका। शिविर नायक के रूप में अजय पटेल, शशि साहू ने स्वयं सेवकों को नेतृत्व किया।
शिविर के सम्पादन दिवस पर सर्वश्रेष्ठ दल नायक रमन सोनवानी बी.जे.एम.सी. प्रथम वर्ष तथा सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक राकेश कुमार बी.एस.सी. प्रथम वर्ष को चुना गया। सम्पूर्ण शिविर का सम्पादन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सिंह के मार्गदर्शन व एन.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महीश एवं प्रो. साव के कुशल नेतृत्व में किया गया।

Preview News समाज कार्य के छात्रो द्वारा मनाया गया प्रचार्य का जन्म दिवस

Next News गणित विभाग द्वारा मैथमेटिक्स गैलरी, भुनेश्वर, शैक्षणिक भ्रमण