09
March, 2017
समाजकार्य विभाग द्वारा भव्य आयोजन अन्र्तराश्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्पन्न
Posted in General category - by

समाजकार्य विभाग द्वारा भव्य आयोजन अन्र्तराश्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्पन्न

अन्र्तराश्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम नवागांव (मोतीपुर) वार्ड नं. 1 मे समाजकार्य विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नवागांव वार्ड नं. 1 व 2 बीडी श्रमिक संघ, व बाबू टोला की महिला स्वमं सहायता समूहो को नगर के प्रथम नागरिक माननीय मधुसूदन यादव जी, षा. दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंग, प्रो. विजय मानिकपुरी, डाॅ अंजना ठाकुर, डाॅ षंकर मुनी राय हिन्दी विभाग, मीना प्रसाद, डाॅ बी एन. प्राचार्या षा. कमला देवी महाविद्यालय, डाॅ सुशमा तिवारी, अब्दुल जलील खान प्रबंधक, वार्ड नं. 1 पार्शद तिलेष्वरी साहू , मोतीपुर सामूदायिक समिति लीला साहू, लाकेष्वरी साहू, दुलारी सोनकर, दिलीप साहू, खोमन साहू तथा समाज कार्य विभाग के छात्रगण तथा बडी मात्रा मे महिलाए व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ छात्रो व महिला समूह के सदस्यो द्वारा विषाल रैली किया गया जिसमे महिला षिक्षा, स्वच्छता, सषक्तिकरण,भ्रूण हत्या, टोनही प्रताडना, महिला पुरूश भेद समानता सषक्तिकरण बेटी बचाओ बेटी पढाओ नारो के साथ लोगो को जागरूक कियेे। तथा षहर के प्रमुख चैक चैराहो से होते हुए मंचीय कार्यक्रम मे परिवर्तित हो गया। अतिथियो का स्वागत कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया,
प्रो. विजय मानिकपुरी सर ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी मुख्य अतिथियो व महिला स्वमं सहायता समूह के सदस्यो पदाधिकारियो व समाजकार्य विभाग को षुभकामनाएं भेट करते हुए कहा कि आज अन्र्तराश्ट्रीय महिला दिवस पर यह कार्यक्रम नारी षक्ति, महिला सषक्तिकरण को बढावा मिलेगा तथा महिलाए अपने अधिकारो व कर्तव्यो को समझकर समाज मे पुरूशो के समान स्वंय तथा समाज का नाम रोषन करें व आगे बढते रहे। अन्र्तराश्ट्रीय महिला दिवस को मनाने का उद्देष्य को रखते हुये महिला पुरूश के भेद को समाप्त करके महिला सषक्त एंव समृध्द हो रहा है। और यह सभी के लिये प्रोत्साहन हेतु है। जो आज भी ग्रामीण और पिछडे क्षेत्रो की महिलाये है। उन्हें अपने अधिकारो एवं कार्याे के प्रति जागरूक करने का भी अवसर है । जिसका संकल्प आज विष्व महिला दिवस के अवसर पर संकल्पित होना है। जो जरूरी हैं ।
इसके बाद दिग्विजय महाविद्यालय के प्रचार्य डाॅ आर एन सिंग ने अन्र्तराश्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओ को बधाई तथा षुभकामनाएं भेट कि तथा समाज कार्य विभाग को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विषेश तौर पर सराहना करते हुए कहा कि आज समाजकार्य विभाग समय समय पर महिलाओ को जागरूक तथा महिला सषक्तिकरण कि दिषा मेे बहुत अच्छा कार्य कर रहे है।
इसके बाद कमला देवी महाविद्यालय के प्राचार्या महोदया ने महिलाओ को उचित अधिकार सम्मान, और सुरक्षा को महिलाओ के लिए बहुत जरूरी बताया जिससे वह अपने कार्य से अपना तथा समाज का नाम उचा कर सके।
मुख्य अतिथि मधुसूदन यादव ने अन्र्तराश्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि आज महिलाए ज्यादा षिक्षित और अपने अधिकारो के प्रति ज्यादा जागरूक हुई है। आज महिलाएं सभी क्षेत्रो मे अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है, और पुरूशो के साथ कदम मिलाकर सम्मान और उपलब्धि हासिल करते जा रहे है।
इसके बाद नवागांव की वार्ड नं. 1 की पार्शद महोदया श्री मति तिलेष्वरी बाई साहू ने कहा कि आज अन्र्तराश्ट्रीय महिला दिवस पर समाज कार्य विभाग द्वारा यह आयोजन महिला सषक्तिकरण कि दिषा मे बहुत अच्छी पहल है, जिससे महिलाओ को उनके अधिकार तथा जागरूक होने मे लाभ मिलेगा और महिलाओ को आगे आने तथा अपनी प्रतिभा दिखाने मे एक उचित अवसर मिलेगा।
तत्पष्चात् कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियो ने सास्कृतिक कार्यक्रम व खेल मे भाग लेने वाली तथा 47 महिला स्वमं सहायता समूहो को प्रषस्ति पत्र वितरित कर उन्हे सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संचालन – डाॅ अंजना ठाकुर ,डाॅ मीनाप्रसाद ने भी संबोधित किया ।
मंच से श्महिला तूम श्रध्दा होश् पुस्तक का भी विमोचन किया गया जिसमें सभी को यह पुस्तके भेट किया गया जो महिला सषक्तिकरण के लिए मिषाल साबित होगी, जिसके संपादक षंकर मुनिराय है।इसके बाद कार्यक्रम मे उपस्थित सभी महिलाओ, बच्चो को छात्रो ने स्वल्पाहार वितरण किया गया। तथा सभी का अभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम मे हुमेष्वर प्रसाद, अनिकेत, भरत, षक्ति, अमित, लाभिका, अरविन्द, दिपक, महेष, मुकेष, तरूण, प्रमोद, रवि षंकर, कवेरी, जासुवा, चित्रांक, प्रवीण, सुनील मिश्रा, करूणा साहू, नन्दकुमार, भावना, मीरा, संजु, रूखमणी, छत्रपाल, झग्गर, आषिश, चन्द्रप्रभा, पायल,धर्मेन्द्र आदि उपस्थित हुए।

Preview News स्वीप योजना की स्पर्धाओं में दिग्विजय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दिया मतदाता जागरुकता को स्वर

Next News अर्थशास्त्र विभाग द्वारा छात्र अभिभावक बैठक आयोजित