09
March, 2017
स्वीप योजना की स्पर्धाओं में दिग्विजय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दिया मतदाता जागरुकता को स्वर
Posted in General category - by

स्वीप योजना की स्पर्धाओं में दिग्विजय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दिया मतदाता जागरुकता को स्वर

महाविद्यालय भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप प्लान (मतदाता जागरुकता कार्यक्रम) के अंतर्गत शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में नारा लेखन, परिचर्चा तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रस्तुति की प्रेरणा देते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया। स्पर्धा संयोजक डाॅ. शैलेन्द्र सिंह तथा आयेजन के संयोजक डाॅ.चन्द्रकुमार जैन ने प्रतिभागियों को स्पर्धाओं के माध्यम से अभिव्यक्ति क्षमता के विकास का आव्हान किया। एवं स्वीप प्लान की भावना और उद्देश्य के अनुरुप सहभागिता तथा उसके प्रभाव की जानकारी देते हुए आशा व्यक्त की महाविद्यालय के युवा, सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के राष्ट को प्रगति के लिए मतदान के प्रति पूरी निष्ठाा और जागरुकता का परिचय देंगे।    मतदाता जागरुकता अभियान की नारा लेखन प्रतियोगिता में कावेरी साहू प्रथम रही। देवेन्द्र भालेकर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। परिचर्चा में शुभम तिवारी अव्वल रहे। अंकिता तोतवानी ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। निबंध प्रतियोगिता में गायत्री साहू ने प्रथम तथा शुभम तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । डाॅ. बी.एन. जागृत और डाॅ. नीलम तिवारी प्रतियोगिता को निर्णायक थी।
डाॅ. शैलेन्द्र सिंह एवं डाॅ. चन्द्रकुमार जैन ने अभियान को लगातार सफल बनायेंगे। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उल्लेख्नीय है कि मतदाता जागरुकता अभियान के प्रति दिग्विजय महाविद्यालय के सभी प्रतिभागियों ने अभूतपूर्व उत्साह का परिचय दिया। उनकी अभिव्यक्ति में उत्साह के साथ-साथ जिज्ञासा का योग स्पष्ट दिखाई दे रहा था। युवा वक्ताओं ने खास तौर पर इस पर जोर दिया कि सुशासन एवं स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना में मतदान के प्रति जागरुकता और ईमानदारी अनिवार्य है। आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

Preview News अर्थशास्त्र के छात्रों द्वारा छुईखदान बुनकर सहकारी समिति का शैक्षणिक भ्रमण

Next News समाजकार्य विभाग द्वारा भव्य आयोजन अन्र्तराश्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्पन्न