17
October, 2017
आपरेशन्स रिसर्च-गणितीय तकनीकों का एक पुष्पगुच्छ है
Posted in General category - by

आपरेशन्स रिसर्च-गणितीय तकनीकों का एक पुष्पगुच्छ है
शासकीय दिग्विजय पी.जी. महाविद्यालय में दिग्विजय व्याख्यानमाला की कड़ी में प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह के निर्देश में एप्लीकेशन आॅफ आपरेशन रिसर्च पर गणित विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता बी.आई.टी.दुर्ग कें गणित विभाग के प्राध्यापक डाॅ.के.एन.मिश्रा ने उक्त बात कही। डाॅ.के.एन.मिश्रा ने आपरेशन्स रिसर्च के विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा की । सेना, उद्योग, अर्थशस्त्र संख्यिकी इत्यादि क्षेत्र में आपरेशन रिसर्च एक निर्णायक भूमिका  अदा करता है। उद्योगों मे लागत मूल्य कम करना तथा लाभ बढ़ाना एक कठिन चुनौती रहता है इस चुनौती  को आपरेशनस रिसर्च के द्वारा आसानी से सरल किया जा सकता है।
क्युईंग थ्योरी के उपयोग से टैªफिक कंट्रोल  किया जा सकता है। बैंक पोस्ट आॅफिस रेल्वे रिजर्वेशन में उचित प्रबंधन किया जा सकता है।  कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डाॅ.शबनम खान ने बताया कि आपरेशनस रिसर्च  की महत्ता को बताते हुए कहा कि इनकी  उपयोगिता कोे ध्यान में रखकर एम.एस.सी के पाठ्यक्रम में इसे शामिल किया गया है कार्यक्रम में प्रो. हेमंत साव ने गणीतीय माॅडल का हल एवं विष्लेशण में ओ.आर.के प्रयोग के बारे में बताया डाॅ.के.के.देवागंन ने कार्यक्रम में अाभार व्यक्त करते हुए नेटवर्क फ्लो के बारे में चर्चा  की । कार्यक्र में प्रो.कविता साकुरे, प्रो.विनय मसियारे,  एवं एम.एस.सी. पूर्व एवं अन्तिम वर्श के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

Preview News कम्प्युटर विभाग में अतिथि व्याख्यान

Next News दिग्विजय कालेज में मनोनीत छात्रसंघ का शपथ ग्रहण सम्पन्न-‘‘पांच माह में होंगे पचास साल के बराबर काम’’- मुख्य अतिथि महापौर