15
October, 2017
कम्प्युटर विभाग में अतिथि व्याख्यान
Posted in General category - by

कम्प्युटर विभाग में अतिथि व्याख्यान

राजनांदगांवः- शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के कम्प्युटर विभाग में प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह के मार्गदर्शन में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय , बालोद  के कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एल. के. गवेल उपस्थित हुए. उन्होंने लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने ऑपरेटिंग सिस्टम तथा उसके प्रकार को बताते हुए लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के कर्नल , शैल, शैल कमांड , एडिटर , तथा शैल स्क्रिप्टिंग के बारे में बहुत ही सरल तरीके से बताया इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से विषय संबंधित सवाल-जवाब भी किया तथा विद्यार्थियों के शंकाओ का समाधान भी किया। उक्त कार्यक्रम में कम्प्युटर विभाग के सहायक प्राध्यापक मिथिलेश देवांगन, गुलाम मुश्तफा अंसारी , देवेश्री चावड़ा, प्रियंका डागा, आषिश कुमार, गरिमा यादव , केवल सिंह तथा पोषन लाल एवं नरेंद्र वर्मा तथा स्नातक तथा स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

Preview News स्वीप प्लान-रंगोली प्रतियोगिता संपन्न

Next News आपरेशन्स रिसर्च-गणितीय तकनीकों का एक पुष्पगुच्छ है