अर्थशास्त्र विभाग द्वारा NET, SLET पर व्याख्यान का आयोजन
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं हेतु UGC के तहत प्रदान NET, SLET के संबंध में व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह द्वारा छात्रों को अपने सम्बोधन में कहांॅ कि एम.ए. के पश्चात NET, SLET महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक भर्ती हेतु आवश्यक अर्हता के अंतर्गत आता है। अतः छात्रों को इस परीक्षा के लिए जागरूक होने तथा तैयारी करने की आवश्यकता है।
2014 दिसम्बर में NET उत्तीर्ण विनित कुमार साहू द्वारा NET, SLET के विषय में छात्रों को विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी देते हुये विषय से संबंधित अध्ययन सामग्री कहां-कहां से प्राप्त हो सकती है, की जानकारी दी। उन्होने बताया कि NET में एक सामान्य अध्ययन का प्रष्न-पत्र तथा दो प्रष्न-पत्र विषय से संबंधित होते है। इसकी तैयारी के लिए उदाहरण (माॅडल प्रश्न) के माध्यम से छात्रों को अवगत कराया गया है।
विभागाध्यक्ष डाॅ. चन्द्रिका नाथवानी ने कहां कि महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक बनने हेतु NET, SLET की अनिवार्यता को देखते हुये एम.ए. के साथ-साथ इसकी तैयारी छात्रों को निरन्तर करते रहना चाहिए। इंटरनेट के माध्यम से भी अध्ययन करना उपयोगी सिद्व होगा।
इस अवसर पर विभाग के सहायक प्राध्यापक डाॅ. सुमीता श्रीवास्तव, श्रीमती मीना प्रसाद तथा डाॅ. महेष श्रीवास्तव उपस्थित रहे। एम.ए. के छात्रों ने उक्त व्याख्यान को आगे के अध्ययन के लिए उपयोगी तथा आवश्यक बताया।