22
March, 2017
दिग्विजय में मानवाधिकार एवं जल संरक्षण दिवस पर परिचर्चा
Posted in General category - by

दिग्विजय में मानवाधिकार एवं जल संरक्षण दिवस पर परिचर्चा

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह के मार्ग दर्शन में एन.सी.सी. आर्मी एवं नेवल के संयुक्त तत्वाधान में मानवाधिकार एवं जल संरक्षण दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से 38 बटालियन के सज्जन सिंह के द्वारा कार्यशाला में मानवाधिकार एवं जल संरक्षण पर कैडेटों को प्रेणास्पत् व्याख्यान दिया गया। इस कार्यशाला में रायपुर से आए नेवल अफसर विपिन कुमार द्वारा कैडेटों को खाड़ी राष्ट्रों का उदाहरण देते हुए पानी सर्वाधिक बहुमुल्य है, इसे भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है, के बात पर जोर दिया।
कैडेट उपासना शर्मा तथा कैडेट किरण वर्मा ने भी इस कार्यशाला में अपने विचार रखे। कार्यशाला का संचालन कैप्टन पी.डी. सोनकर द्वारा किया गया। जल संरक्षण हेतु शपथ मेजर किरण लता दामले द्वारा दिलाया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन केयर टेकर श्री राजू खंूटे द्वारा दिया गया। कार्यशाला में एन.सी.सी. आर्मी एवं नेवल के कैडेटों की उपस्थिति सर्वाधिक रही।

 

Preview News अर्थशास्त्र विभाग द्वारा NET, SLET पर व्याख्यान का आयोजन

Next News कम्प्यूटर विभाग में कॅरिअर पर अतिथि व्याख्यान