08
March, 2017
अर्थशास्त्र के छात्रों द्वारा छुईखदान बुनकर सहकारी समिति का शैक्षणिक भ्रमण
Posted in General category - by

अर्थशास्त्र  के छात्रों द्वारा छुईखदान बुनकर सहकारी समिति का शैक्षणिक भ्रमण

 

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों द्वारा प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह के मार्गदर्शन में छुईखदान बुनकर सहकारी समिति, छुईखदान का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। छात्रों द्वारा बुनकरों से उनके कार्य के संबंध में चर्चा की गई। धागा बुनाई व्यवस्था देखी तथा उसकी बारीकी की जानकारी ली। इस भ्रमण के दौरान ही छात्रों ने इन्दिरा संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का भी भ्रमण किया। इस भ्रमण में विभागाध्यक्ष डाॅ.चन्द्रिका नाथवानी तथा विभाग के सहायक प्राध्यापक डाॅ.(श्रीमती) सुमीता श्रीवास्तव एवं श्रीमती मीना प्रसाद ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।

Preview News समाज कार्य विभाग द्वारा महावीर समता वृद्धा आश्रम में किया अवलोकन कार्यक्रम।

Next News स्वीप योजना की स्पर्धाओं में दिग्विजय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दिया मतदाता जागरुकता को स्वर