01
February, 2017
नशा मुक्ति एवं कर्तव्य अनुशासन पर एक दिवसीय कार्यशाला
Posted in General category - by

नशा मुक्ति एवं कर्तव्य अनुशासन पर एक दिवसीय कार्यशाला

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में दिनांक 30/01/2017 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्य तिथि केा “नशा मुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस”  के रूप में मनाया गया जिसमें संस्था के प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह द्वारा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया गया इसी कड़ी में महाविद्यालय के एन.एस.एस./एन.सी.सी. द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराया गया, जिसमें संस्था के छात्र-छात्राओं के लिये विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। नशा मुक्ति एवं कर्तव्य अनुशासन एवं सुरक्षा पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. ज्योति राखण्डे बी.एस.सी. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से शिवेन्द्र कुमार, एम.एस.सी.अंतिम एवं खेमचंद वर्मा एम.एस.सी. पूर्व ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. लुकेश्वरी बी.ए. प्रथम वर्ष तथा द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से सतीश अग्रवाल एम.एस.सी. पूर्व एवं खेमचंद वर्मा एम.एस.सी पूर्व ने प्राप्त किया।
एक दिवसीय कार्यशाला में नुक्कड़ नाटक, मोटिवेशनल फिल्म भाषण आदि के द्वारा नशा न करने तथा नशा के दुस्प्रभाव से बचने के लिये प्रेरित किया गया। तथा नशा मुक्ति संकल्प पत्र भराया  गया। इस कार्यक्रम में एन.सी.सी. अधिकारी प्रो. पी.डी.सोनकर, प्रो. किरण दामले, प्रो. राजू खूंटेे, एन.एस.एस. अधिकारी प्रो.हेमन्त साव, डाॅ.प्रमोद महीष, प्रो.सुरेश पटेल, तथा कालेज के समस्त स्टाॅफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

                                                 

 

 

Preview News तीरंदाजी प्रतियोगिता हेतु दिग्विजय महाविद्यालय के 6 चयनित

Next News शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में वार्षिक पदक वितरण समारोह सम्पन्न