18
March, 2017
कम्प्यूटर विभाग में नेट/सेट परीक्षा की तैयारी विषय पर अतिथि व्याख्यान
Posted in General category - by

कम्प्यूटर विभाग में नेट/सेट परीक्षा की तैयारी विषय पर अतिथि व्याख्यान

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग में प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह के मार्ग दर्शन में स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं हेतु नेट/सेट परीक्षा की तैयारी विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कम्प्यूटर साईंस एवं एप्पलीकेशन विषय पर नेट तथा सी.जी. सेट उत्तीर्ण श्री मिथलेश कुमार देवांगन, पंचशील नगर, राजनांदगांव मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने अपने पावर पाईंट सलाइड के माध्यम से इस विषय से संबंधित  जानकारी दी। उन्होंने नेट/सेट क्या है ? इसकी आवश्यकता क्यों है। नेट/सेट परीक्षा की परीक्षा प्रणाली कैसी होती है तथा इसकी तैयारी के लिए क्या-क्या करना चाहिए यह सब बड़े ही अच्छे तरीके से समझाया। विद्यार्थीयों को इसके प्रति उत्साहित करने के लिए उन्होंने विडियो भी दिखाया उन्होंने कहा कि नेट/सेट परीक्षा की तैयारी के लिए शुरू से ही समय-सारणी बनाकर प्रतिदिन उसका पालन करते हुए बड़ी मेहनत करना आवश्यक है। उन्होंने विषय की तैयारी के नुस्खे भी बताए। इस कार्यक्रम में कम्प्यूटर विभाग के सभी प्राध्यापक तथा स्नातकोत्तर कक्षा के विद्यार्थी उपस्थित थे।

 

Preview News दिग्विजय महाविद्यालय में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन

Next News दिग्विजय में रोजगार पर कार्यशाला