गणित विभाग द्वारा मैथमेटिक्स गैलरी, भुनेश्वर, शैक्षणिक भ्रमण
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के गणित विभाग के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों द्वारा शैक्षणिक भ्रमण के तहत् क्षेत्रीय साईंस सेंटर, भुनेश्वर के मैथमेटिक्स गैलरी का ग्रमण किया गया। यह भ्रमण यू.जी.सी.द्वारा प्रायोजित किया गया था। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह के मार्गदर्शन एंव विभागाध्यक्ष डाॅ.शबनम खान, सहायक प्राध्यापक डाॅ.के.के.देवांगन, प्रो.हेमन्त साव के नेतृत्व में दिनांक 08/02/2017 से 11/02/2017 तक चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत पूरी तथा कोणार्क सूर्य मंदिर का भी भ्रमण किया गया। प्राचीन काल में समय की गणना सूर्य की किरणों से की जाती थी, जिसका माॅडल कोणार्क के सूर्य मंदिर में प्रदर्शित है। गणित के खोज तथा सिद्धांतों, गणित का दैनिक जीवन में उपयोग तथा वैदिक युग में गणित तथा आधुनिक गणित के विकास में भारतीय गणित का योगदान को प्रायोगिक माॅडल के द्वारा समझाया गया है। उपरोक्त भ्रमण में एम.एस.सी. अंतिम के विद्यार्थियों ने भाग लिया भ्रमण बहुत ही उपयोगी एवं उत्साहवर्धक रहा।