NYK पर अयोजित एक दिवसीय शिविर
शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय समाज कार्य (MSW) विभाग मे वर्तमान समाजिक समस्या मे MSW की भूमिका व मानव संसाधन के रूप मे अवसर
डाॅ आर एन सिंग के निर्देषन एवं प्रो विजय मानिकपुरी के मार्गदर्षन मे समाज कार्य विभाग का अतिथि व्याख्यान रखा गया जिसमे नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक श्री श्रीकांत पाण्डेय ने समाज कार्य विभाग के छात्र छात्राओ को मार्गदर्षन दिया। कार्यषाला का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ आर. एन. सिंग के उद्बोधन के साथ हुआ जिसमे कहा की आज वर्तमान समय मे समाज कार्य के छात्रो के लिए ढेरो अवसर है तथा आज जो समाजिक चुनौतिया हमारे सामने उत्पन्न हो रही है उसे एक अवसर के रूप मे स्वीकार करके सफलता प्राप्त कि जा सकती है तथा अपने अन्दर आज विभिन्न कौषल अर्जित कर सफलता प्राप्त कि जा सकती है।
इसके बाद मुख्य बात नेहरू युवा केेन्द्र के जिला समन्वयक श्री कान्त पाण्डेय सर ने मानव संसाधन व आज वर्तमान समय मे उत्पन्न विभिन्न प्रकार के समाजिक समस्या पर प्रकाष डालते हुए कहा कि आज यह समस्या या प्रष्न नही है यह एक अवसर है जो आपको विभिन्न क्षेत्रो मे विषेशज्ञ हासिल हो सकती है तथा सफलता प्राप्त कि जा सकती है MSW छात्रो को आज देष विदेष मे सभी जगह हो चाहे षिक्षा स्वस्थ व पर्यावरण हो जहा मनरेगा अजीविका मिषन से जुडकर आप समाजिक आर्थिक समस्याओ पर कार्य किया जा सकता है। आगे पाण्डेय सर ने बताया कि किस प्रकार स्वतंत्रता के पूर्व समाजिक आन्दोलन मे राश्ट्रपिता महात्मा गांधी व कस्तूरबा गांधी द्वारा चलाया गया निःस्वार्थ सेवा कि जिससे आज हमे प्रेरणा मिलती है, तथा समाज और देष के प्रति हमारे जिम्मेदारी का अहसास कराता है, तथा आगे बढने के लिए कम्यूनिकेषन
के बिना आप आगे नही बढ सकते उन्होने उदाहरण देकर बताया कि किस प्रकार बैगा जनजाति के लोग आधुनिक दुनिया से दुर होकर भी आज अपने स्वस्थ के प्रति हमसे कही आगे है और जागरूक है तथा पर्यावरण एव प्राकृतिक संसाधनो का उपयोग करके आज बिमारीयो से दूर है इसलिए पर्यावरण तथा आयुर्वेद को अपनाकर आज प्राकृति के दोहन को कम कर सकते है तथा आयुर्वेद को आज गांव गांव तक विस्तार करने कि जरूरत है तथा आज विभिन्न क्षेत्रो मे प्रबंधन कि बात हो आज समय कि मांग है MSW के लिए अवसर भी तथा समाज तथा राश्ट्र सेवा के साथ साथ एक रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है।
कार्यक्र्रम के अंत मे समाज कार्य विभाग के प्रध्यापक विजय मानिकपुरी सर ने पाण्डेय सर द्वारा दिए गया व्याख्यान को छात्रो के लिए महत्वपूर्ण बताया तथा उनके मार्गदर्षन मे बताये बातो का अनुसरण करके आगे बढा जा सकता है अंत मे मानिकपुरी सर ने पाण्डेय सर का अभार व्यक्त कर कार्यषाला की समाप्ति की घोशणा कि इन कार्य षाला मे उपस्थित छात्र हुमेष्वर प्रसाद, भरत, महेष, जासवा, तरूण, अरविन्द, षक्ति,महेष, अनिकेत, रविषंकर, कवेरी, प्रवीण,मीरा, नन्दकुमार, सुनील मिश्रा, करूणा, छत्रपाल,दिपक, मुकेष आदि छात्रगण उपस्थित हुए।