कोमल श्रीवास ने जीता स्वर्ण
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के बी.एस.सी द्वितीय वर्ष की छात्रा कोमल श्रीवास ने हरियाणा में आयोजित ओपन नेशनल शुटिंग चैम्पियनशिप के अन्तर्गत 10 मीटर रायफल शुटिंग स्पद्र्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले, राज्य एवं महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कोमल का चयन छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से किया गया था वो दिल्ली में रहकर टापगन शुटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। प्रशिक्षण के पश्चात पहले ही स्पद्र्धा में स्वर्ण जीतकर कोमल ने अपने प्रतिभा का परिचय दे दिया। वो भारतीय टीम में चयन के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। कोमल के इस उपलब्धि पर महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री मधुसुदन यादव, प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह, क्रीड़ा संयोजक डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, क्रीड़ा प्रभारी श्री सुरेश पटेल, एस.डी.एम. संजय अग्रवाल, पुलिस सी.एस.पी. श्री शशीमोहन सिंह उपस्थित रहे।