23
February, 2017
नावागांव मे समाज कार्य विभाग द्वारा एक दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन
Posted in General category - by

नावागांव मे समाज कार्य विभाग द्वारा एक दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन

समाज कार्य विभाग द्वारा एक दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन ग्राम नावागांव (मुढीपार) किया गया, शिविर आयोजन के पूर्व छात्राओ द्वारा गांव का सर्वे आर्थिक समाजिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ विषयो को ले कर सर्वे किया गया।एवं सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओ के संबध मे उनको प्राप्त होने वाले लाभ संबधी चर्चा किया गया।
सुबह ग्राम के  महीला स्वम सहायता समूह, नवयुवक मण्डल , स्कूल के छात्र- छात्रो एवं समाज कार्य के विद्यार्थी तथा सरपंच एवं पंच आदि प्रमुख लोगो के साथ मिलकर पूरे गांव मे नशामुक्ति , दहेज प्रताडना, स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा एवं अंधविश्वास मुक्ति सम्बधित उत्प्रेरक नारो के साथ भ्रमण किया गया जो मुख्य मार्गो एवं चैक चैराहो से होकर शीतला मंच के पास समाप्त हुआ। ग्रामीण शिविर मे दंत परिक्षण हेतु 41 की संख्या, रक्तदान मे 11 की संख्या एवं समान्य जाॅच कर दवाई प्राप्त करने वाले मे 187 लोगो ने लाभ लिया है।
शिविर के माध्यम से जनजागरूकता अभियान मे छात्रो द्वारा नुक्कड नाटक, उत्प्रेरक गीत, डाॅस, प्रहसन, के माध्यम से प्रस्तुति दिया गया।
शिविर के समापन के मुख्य जिले के कलेक्टर श्री मुकेश बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंदन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, (DSP) एम. एस. चंद्रा, जिलाध्यक्ष संतोश अग्रवाल, जनपद सदस्य निर्मला देवी वर्मा, श्रम अधिकारी अजय हेमंत देशामुख, डाॅ. आर.एन. सिंग, डाॅ शैलेन्द्र सिंह, सरपंच रामलाल साहू, प्रो, विजय मानिकपुरी(समाजकार्य), साकेत वैष्णव, राजेष श्यामकर, महिला समूह से कुन्ती बाई साहू, मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
कार्य क्रम के प्रारंभ ग्रामीण शिविर के मुख्य उद्देष्य समुदाय तक पहुचना एवं क्रियाओ पर कार्य करना प्रो. विजय मानिकपुरी द्वारा बताया गया। डाॅ आर. एन. सिंह ने समाज मे जाकर समाज कार्य विभाग के इस कार्य की सराहना किया तथा सभी वर्गो को जुडने हेतु आहवान किये। मुख्य अतिथि कलेक्टर द्वारा शासन की योजनाओ को आम नागरिको की सुविधा बताते हुए उन सुविधाओ को लाभ के रूप मे जागरूक होकर प्रयोग करने के लिये आहवान किया तथा जिला युवा समन्वयक;नेहरू युवा केन्द्र के श्री कांत पाण्डे द्वारा युवाओ को ग्राम के लिए काम करने एवं महिलाओ को आर्थिक रूप से सबल होना बताया गया। संतोश अग्रवाल द्वारा महिला स्वालम्बन, एवं शिक्षा को मुख्य रूप से ध्यान देने जैसे बातो पर कहा। राजेश श्यामकर ने सबको बधाई दिया। ASP शशिमोहन ने सहजता से अपनी उपलब्धता एवं समाजिक बुराईयो के
कारण होने वाले अपराधो जो रूढीवाद भी होती है उसे समाप्त करने का जोर दिया । जनपद सदस्य निर्मला वर्मा ने समाज कार्य विभाग के इस प्रयास का स्वागत किया तथा भविश्य मे ऐसे आयोजन करते रहने के लिए कहा, गांव के संरपच रामराज द्वारा पूरे विस्तार से गांव के आदर्श ग्राम की प्रक्रिया हेतु कार्यो के लिए पूरे लोगो को आमंत्रित किया डाॅ शैलेन्द्र सिंह ने स्वागत किया। श्रम अधिकारी द्वारा श्रम कार्ड एवं उन योजनाओ के लाभ एवं पंजीयन के लिए तरीका बताया कार्यक्रम मे संस्कृतिक गतिविधीयो मे स्वच्छता के उपर गीत शक्ति वैश्णव, लाभिका टाॅक, भरत साहू, सुनील मिश्रा, छत्रपाल, नन्दकुमार, पायल गुप्ता एवं डाॅस मे तरूण हुमेष्वर, प्रमोद, नन्दकुमार, महेष, मुकेष, दीपक, व नशामुक्ति गीत दीपक वर्मा एवं नुक्कड नाटक मे षक्ति, भरत, अनिकेत, नन्द, मीरा, करूणा, जासुआ, अरविन्द, आइरिन, रविन्द्र, प्रमोद, हुमेष्वर, प्रवीण, ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन लाभिका टाॅक, भरत साहू द्वारा किया गया। अंत मे आभार प्रदर्षन प्रो0 विजय मानिकपुरी एवं छात्र भरत साहू द्वारा किया गया।
शिविर मे जिलाचिकित्सालय कि दंत परिक्षण टीम, रक्त परिक्षण टीम, समान्य जाॅच परिक्षण टीम, टीम के डाॅ विकार बाम्बेश्वर, एवं डाॅ जगदीश वोरी डाॅ राइचा सहित डाॅक्टरो का सहयोग प्राप्त हुआ।
जानजागरूकता अभियान मे पोस्टर, बैनर, एवं उत्प्रेरक नारो के माध्यम से गांव भ्रमण कर छात्रो द्वारा षिविर मे घर घर जाकर आमत्रित किया गया जिसमे मुख्य रूप से डाॅ आर. एन. सिंह, प्रो, विजय मानिकपुरी, दिलीप साहू, खोमन साहू, डाॅ शैलेन्द्र सिंह उपस्थित हुए।

   

Preview News कोमल श्रीवास ने जीता स्वर्ण

Next News Education tour of MMKVY students in Software Technology Park India,Bhilai