18
February, 2017
कम्प्युटर विभाग में अतिथि व्याख्यान
Posted in General category - by

कम्प्युटर विभाग में अतिथि व्याख्यान

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के कम्प्युटर विभाग में प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह के मार्गदर्शन में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको, भिलाई के कम्प्युटर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.के.के.दुबे उपस्थित थे। उन्होंने लाॅजिक बिल्डिंग विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि कम्प्युटर र्साइंस में प्रोग्रामिंग का बहुत महात्व होता है और प्रोग्रामिंग लाॅजिक पर निर्भर होती है। एक अच्छे प्रोग्राम की गुणवत्ता उसकी लाॅजिक पर निर्भर होती है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले लाॅजिक को अपने प्रोग्रामिंग में उपयोग करना चाहिए, उन्होंने बताया कि हम बचपन से ही लाॅजिक का उपयोग समस्या के समाधान के लिए करते आ रहे हैं। उन्होंने कम्प्युटर लाॅजिक से संबंधित कई समस्या का समाधान उदाहरण दे कर  समझाया। उक्त कार्यक्रम में कम्प्युटर विभाग के सभी प्राध्यापक तथा स्नातक तथा स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Preview News एम. एस. डब्लयु विभाग द्वारा निवेष एवं चिटफंड कम्पनीयो मे धोखाधडी सम्बंधित जागरूकता सेमिनार।

Next News दिग्विजय में वार्षिक क्रीड़ा पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न मुख्य अतिथि महापौर ने किया भूमिपूजन और लोकार्पण