स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
०प्राचार्य डॉ.आर.एन.सिंह ने स्वच्छता संदेश देकर कार्यक्रम का उद्बोधन किया
राजनांदगंाव । शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक सप्ताह का स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन होना है। ५ से १२ नवम्बर तक चलने वाली इस पखवाड़े का शुरूआत प्राचार्य द्वारा स्वच्छता संदेश एवं विद्यार्थियोंं को शपथ ग्रहण दिलाकर किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ.आर.एन.सहित शिक्षकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। प्राचार्य, डॉ सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छ शरीर से कार्यक्षमता में वृध्दि होती है। विद्यार्थियों को स्वच्छता पर खास ध्यान देने की जरूरत है ताकि वें सरलता पूर्वक अपने भविष्य का निर्माण कर सके। इस पखवाड़े के तहत आगामी दिनो में स्वच्छता पर सेमिनार, निबंध प्रतियोगिता, विभागों की सफाई, पेन्टिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता और स्वच्छता रैली आयोजित की जायेगी। सभी कार्यक्रम, प्राचार्य के मार्गदर्शन और शिक्षकों के सयोंजक व सदस्यता में होना है। सभी विजेता प्रतिभागियों को ससम्मान पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा।