छात्रों ने रंगोली पेंटीग से स्वच्छता का संदेश दिया
स्वच्छ भारत मिशन के तहत् शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में १० नवम्बर को प्राचार्य डॉ आर.एन.सिंह के निर्देशन में रंगोली एवं पेटिंग प्रतियोगिता संंपन्न हुआ। महाविद्यालय के छात्रों ने प्रतियोगिता मेे भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिये। प्रो. प्रीतिबाला टांक के संयोजक व अनिता शंकर एवं नीलू श्रीवास्वत के सदस्या में किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता
Ist Prize – Vaishali Sahu – B.Sc. I year
II nd Prize –Ayushi Shukla- M.Com I sem.
III-Nirwar Sahu- B.Com II year
पेन्टिंग प्रतियोगिता
Ist Prize – Versha Meshram – Bsc II
IInd Prize – Neha Sahu B. Sc. II Maths
IIIrd Prize – Nirwar Sahu- B.Com II year