02
October, 2017
सीनियर अण्डर आॅफिसर उपासना बनी बेस्ट कैडेट
Posted in General category - by

सीनियर अण्डर आॅफिसर उपासना बनी बेस्ट कैडेट
बिलासपुर बटालियन के तत्वाधान में आयोजित टी.एस.सी. प्रथम कैम्प में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के एन.सी.सी. कैडेट दिनांक 19.07.2017 से 28.07.2017 तक ट्रेनिंग प्राप्त करते हुए कैडेट उपासना शर्मा ने छत्तीसगढ़ स्तर पर बेस्ट कैडेट का आवार्ड प्राप्त की महाविद्यालय के लेखा, स्वाति, अनिता साहू तथा कैडेट पंकज एवं कैडेट देवेन्द्र ने इस टी.एस.सी. कैम्प में शानदार प्रदर्शन किया।
इसी महाविद्यालय के बी.एस.सी. प्रथम वर्ष की छात्रा कु. आशमा कुरैशी का चयन मालंकर चैम्पियन्स शुटिंग वेस्ट जोन जबलपुर के लिए किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह, मेजर किरण लता दामले, कैप्टन पी.डी. सोनकर, एन.सी.सी. अधिकारी ने सफलता प्राप्त कैडेटों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

Preview News ’’मतदाता जागरुकता अभियान’’

Next News दिग्विजय महाविद्यालय में छ.ग. स्तर पर वेदान्ता का कैम्पस