02
October, 2016
समाज कार्य विभाग द्वारा किया गया रक्तदान शिविर एवं सिकल सेल एवं रक्त परीक्षण शिविर
Posted in General category - by

समाज कार्य विभाग द्वारा किया गया रक्तदान शिविर एवं सिकल सेल एवं रक्त परीक्षण शिविर

समाज कार्यद्ध विभाग द्वारा रक्तदान एवं परीक्षण शिविर का अयोजन किया गया है, परीक्षण शिविर मे रक्तसमूह, सिकल सेल, आदि का भी परीक्षण किया गया। जिसमे रक्तदान 25 रक्त परीक्षण.200 सिकलसेल 50 हिमोग्लोबिन 150 जैसे अन्य परीक्षण मे छात्रो ने भाग लिया। डाॅ आर. एन. सिंह प्रचार्य द्वारा इस पहल को सराहा गया और इस प्रकार आयोजन के लिये बधाई दिये। समाज कार्य के प्रध्यापक प्रो. विजय मानिकपुरी ने बताया कि छात्रो द्वारा पहले जागरूकता अभियान विगत कई दिनो से चलाया जा रहा था। तथा पहले छात्रो द्वारा महाविद्यालय मे कक्षा वार सर्वे कराया गया था और सभी कक्षाओ मे रक्तदान का महत्व बताया गया, महाविद्यालय के छात्रो द्वारा बडी संख्या मे शिविर मे अपना रक्त परीक्षण, सिकल सेल एवं हिमोग्लोबिन का टेस्ट कराया गया है। जिसमे छात्रो ने बढचढ कर भाग लिया है। समाज कार्य के छात्रो द्वारा फल का वितरण, बिस्किट, काॅफि एवं आवष्यक खाद्य पदार्थो का वितरण भी किया गया रक्तदान शिविर मे मुख्य रूप से डाॅ. आर एन. सिंह एवं प्रो. विजय मानिकपुरी, बी. एल. कष्यप सर के नेतृत्व मे किया गया तथा छात्रो को इस के लिये जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा जरूरत मंद व्यक्तियो तक रक्त पहुचाने पर लक्ष्य रखा गया है। ताकि कोई खून की कमी से मृत ना हो।
कार्यक्रम में एमएसडल्ब्यू के छात्र रविन्द्र साहू, भरत साहू, अमित जासवा, हुमेश्वर, अरविंद साहू, अनिकेत, रविशंकर, लाभिका टांक, शुभानी वर्मा, शक्ति वैष्णव, महेश, मुकेश, तरूण, चित्रांश शर्मा, प्रमोद यादव प्रवीण साहू, भावना ठाकुर, छत्रपाल, करूणा साहू, भावना सिंह, सुनील मिश्रा, नंद कुमार, रवि कुमार ठाकुर, पायल गुप्ता, पारूल, हेमंत, इंद्रेश, रूखमणि, झग्गर, मीरा धु्रव, आशीष, संजू रजक, धर्मेन्द्र, राजेन्द्र सहित बड़ी संख्या में एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी उपस्थित थे। यह जानकारी एमएसडब्ल्यू एवं समाज षास्त्र के छात्रों द्वारा दिया गया।
इस शिविर मे उपस्थित मेडिकल कालेज के डा. विकास बाम्बेश्वर, ब्लड बैंक प्रभारी एमके चंद्राकर, लैब टेक््िनशियन श्रीमती उषा बोरकर, काऊंसलर जगदीश सोनी, आर एल रायचा, पैरामेडिकल छात्र सुनील कुमार, डेलसिंह धु्रर्वे, श्रीमती पूर्णिमा ठाकुर, ज्योति मैडम, कविता, चित्रलेखा देवांगन, रिंकी धु्रव, नीरा नेताम, ज्योति सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही। एवं आगे भी ऐसा परीक्षण षिविर ग्रामीण क्षेत्रो मे करने हेतु संकल्प छात्रो द्वारा लिया गया।

f42cd1fa-bcd4-48e1-b41e-489a73363fb6 daf94831-a1c5-44fb-ae2d-5bb348624655

Preview News हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता

Next News दिग्विजय महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण सम्पन्न