शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत भारती के सहयोग से 16/8/2017 से 1/09/2017 तक संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन किया गया था।दिनांक 28/09/17 को इस शिविर का समापन समारोह विभागाध्यक्ष डॉ दिव्या देशपांडे के मार्गदर्शन में तथा प्राचार्य डॉ आर एन सिंह की गरिमामय उपस्थिति में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।इसी अवसर पर संस्कृत साहित्य परिषद् का भी गठन किया गया।संस्कृत साहित्य परिषद् केअध्यक्ष के रूप में कु चंद्रकली, उपाध्यक्ष श्री महेश साहू स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर,सचिव कु मनीषा वर्मा तथा सहसचिव के रूप में कु हिरमत स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का मनोनयन प्रावीण्यता सूची के आधार पर किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण,दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा दूरवाणी संभाषण, परस्पर वार्तालाप, अनुभव कथन ,संस्कृत गीत गायन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में विभाग के नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक श्री ललित प्रधान आर्य का भी स्वागत किया गया।प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने संस्कृत साहित्य परिषद् के मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उनके कर्तव्यो से अवगत कराया।साथ ही संस्कृत के व्यावहारिक उपयोग एवं रोजगार की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत मे शिविर में सहभागी हुए विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गए।कार्यक्रम का संचालन स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के छात्र श्री रूपेंद्र साहू ने किया।आभार प्रदर्शन श्री ललित प्रधान आर्य द्वारा किया गया।सम्पूर्ण कार्यक्रम संस्कृत भाषा में ही संपन्न हुआ।इस अवसर पर हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शंकर मुनि राय, संभाषण शिविर के प्रशिक्षक श्री राकेश वर्मा , श्री वंशीधर द्विवेदी तथा श्री सूर्यवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे।शान्ति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।