शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में औषधीय पौधों का रोपण
Posted in General category - by Digvijay College
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में औषधीय पौधों का रोपण
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र विभाग के वनस्पतिक उद्याान में औषधीय पौधों मृंगराज, केवड़ा, इलाइची, बादाम, अंजी, काजू, आँवला, कपूर, तेज पत्ता, बहेड़ा, सतावर, हर्रा सर्पगंधा, अश्वगंधा आदि पौंधों का रोपण किया गया, जिसमें महाविद्यालय वि.के प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह जी एवं वनस्पति विभाग के प्राध्यापक प्रो.सोनल मिश्रा, डाॅ.किरण जैन, कु.बबीता, वनस्पतिक परिषद के सदस्य एवं एम.एस.सी के छात्र-छात्राएं की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।