05
November, 2016
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग में अतिथि व्याख्यान
Posted in General category - by

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग में अतिथि व्याख्यान

 

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में दिनांक 25/10/2016 को वनस्पति शास्त्र विभाग में अतिथि व्याख्यान के लिए प्रो.पी.सी.पण्डा (रिटायर्ड प्रो.शास.साईंस काॅलेज दुर्ग) के द्वारा क्वाण्टम सिद्धांत प्रकाश संश्लेषण श्वसन स्पेक्ट्रम आदि की जानकारी दी। इसमें वनस्पति विभाग के प्राध्यापक प्रो.सोनल मिश्रा, डाॅ.किरण जैन, डाॅ.शमा अफरोज बेग, डाॅ.वन्दना, डाॅ.कल्पना, कु.बबीता एवं एम.एस.सी. वनस्पति विभाग एवं माइक्रोबायोलाॅजी के छात्र एवं छात्राएं के उपस्थिति में यह व्याख्यान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है।

Preview News बायोटेक्नोलॉजी विभाग में हुई विडियो एनीमेशन से पढ़ाई

Next News शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में औषधीय पौधों का रोपण