04
November, 2016
बायोटेक्नोलॉजी विभाग में हुई विडियो एनीमेशन से पढ़ाई
Posted in General category - by

बायोटेक्नोलॉजी विभाग में हुई विडियो एनीमेशन से पढ़ाई

 

पढ़ाई को रोचक एवं सरल बनाने के लिए बायोटेक्नोलॉजी विभाग सदैव प्रयाशरत रहता है. इसी कड़ी में विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार महीश द्वारा जैव प्रक्रिया को समझने के लिए विडियो एनीमेशन का सहारा लिया. यह व्याख्यान बीएससी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को मोनोक्लोनल एंटीबाडी संश्लेषण समझाने के लिए किया गया था. व्याख्यान में टाटा मैग्राहिल नामक प्रसिद्ध प्रकाशक के विडियो एनीमेशन से मोनोक्लोनल एंटीबाडी संश्लेषण को बताया गया. कक्षा के बाद विडियो एनीमेशन इक्छुक विद्यार्थियों को प्रदान किया गया.

biot1

Preview News बायोटेक्नोलॉजी विभाग स्नातक एवं स्नातकोत्तर परिषद् ने मिलकर किये विविध कार्यक्रम

Next News शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग में अतिथि व्याख्यान