18
February, 2015
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत विस्तार शिक्षा कार्यक्रम
Posted in Seminar category - by

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत विस्तार शिक्षा कार्यक्रम प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह के निर्देशन एवं प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अनिता महिश्वर के मार्ग दर्शन में ग्राम डिलापहरी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डाॅ. (श्रीमती) सुमीता श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्नातक एवं स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र एवं स्नातकोत्तर ग्रामीण विकास के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।

विद्यार्थियों ने ग्राम के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यापन कार्य किया। उन्हें अर्थशास्त्र से सम्बन्धित बारीकियों एवं भारतीय अर्थव्यवस्था की नवीनतम जानकारियों से अवगत कराया तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया। साथ ही कृषि का अलग बजट देने वाले पहले राज्य छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास एवं संसाधनों के विषय में भी जानकारी दी।

छात्रों ने ग्राम के विभिन्न घरों में जाकर सामाजिक – आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य भी किया तथा विभिन्न परिवारों से संबंधित जानकारियां एकत्रित कीं। छात्रों ने ग्राम में जन जागरूकता रैली भी निकाली और उन्हें औषधीय पौधों की खेती, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं शिक्षा के महत्व से अवगत कराया।

कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक श्रीमती मीना प्रसाद, अतिथि व्याख्याता श्री गितेन्द्र चैहान, कु. वैजन्त्री तामस्कर व कु. डाॅली अग्रवाल भी उपस्थित थे। छात्र नीरज कुमार, मिथुन कुमार, राजू लाल, विनोद, दुष्यंत, वैष्णव, कु. एकता, कु. रोशनी, कु. मोनिका, कु. साधना, श्रीमती मित्तला, कु. शाहीन, राधेश्याम, द्रोण, महेश्वर, रामकुमार, महेन्द्र एवं अन्य बहुत से छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Preview News प्रख्यात वैज्ञानिक प्रो. अजित केमभावी ने दिया 'प्रकाश की दुनिया' पर प्रभावशाली व्याख्यान. अंतरराष्ट्रीय प्रकाश वर्ष पर दिग्विजय महा. में ज्ञानवर्द्धक आयोजन.

Next News शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के गणित विभाग एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में विस्तार शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन