18
February, 2015
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के गणित विभाग एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में विस्तार शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन
Posted in Seminar category - by

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के गणित विभाग  एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में विस्तार शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह के मार्गदर्शन में ग्राम डिलापहरी में किया गया । इस अवसर पर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. ओंकारलाल श्रीवास्तव एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ.(श्रीमती) शबनम खान के संयुक्त नेतृत्व में दोनो ही विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने गोदग्राम डिलापहरी का शैक्षणिक भ्रमण किया। उन्होने वहाॅ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय के विद्यार्थियों को गणित एवं कम्प्यूटर विज्ञान के विभिन्न आयामों की जानकारियों से अवगत कराया। डाॅ. ओंकारलाल श्रीवास्तव द्वारा तैयार किये गये वैदिक गणित की संक्षेपिका से एम.एस.सी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने वहाॅ वैदिक गणित की जानकारी से अवगत कराते हुए गणित के प्रश्नों को आसानी से हल करने की विधि से विद्यार्थियों को परिचित कराया। साथ ही साथ उनके अन्य प्रश्नों को भी बड़ी सहजता एवं सरलता से हल करने की विधि विद्यार्थियों को बताई। जिससे कि विद्यार्थियों के मन में गणित विषय का  भय समाप्त हो गया। साथ ही साथ आज के इस विज्ञान के युग में जब कम्प्यूटर का उपयोग रोजमर्रा के कामों में प्रयुक्त होता है , उससे भी संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी जिससे कि कम्प्यूटर की ज्ञान वहाॅ के विद्यार्थियों को हो सके। इस अवसर पर एम.एस.सी अंतिम वर्ष के रूपेश वर्मा, खेमलाल चक्रधारी, निकिता मनियार, अविनाश देवाॅगन, क्रांति निषाद, हीना साहू, नमिता क्ष़ित्रय ,दीपक दास सहित   अन्य विद्यार्थी एवं द्वितीय वर्ष के दिव्या राजपूत, इंदिरा इन्दु, महेन्द्र देवाॅगन  मनिषा साहू, वंदना, श्वेता अग्रवाल ,संगीता, मोनिका महोबिया, सुमन श्रीवास्तव, सुमन साहू, आदर्श, रितुराज सहित अन्य  विद्यार्थी उपस्थित थे।  साथ ही साथ गणित विभाग के अतिथि व्याख्याता गौतम दुफारे, कु.अराधना देवी साहू एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग से कु.देवश्री चावड़ा एवं आकाश शर्मा ने स्कूल के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा संबंधी निर्देश दिए एवं समय की महत्ता से उन्हे परिचित कराया।

Preview News शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत विस्तार शिक्षा कार्यक्रम

Next News मानव विकास सूचकांक विषय पर व्याख्यान