प्रतिवड्र्ढानुसार षासकीय दिग्विजय (स्वषासी) स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनंादगंाव के रसायनषास्त्र विभाग मंे प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह के निर्देषानुसार ‘‘ विष्व ओजोन दिवस’’ मनाया गया। कार्यक्रम की षुरूआत विभागाध्यक्ष डाॅ.के.के.देवागंन ने की। उन्होने ओजोन की उपयोगिता व उसके संरक्षण के बारे मेें बताया तथा इसके क्षरण से पराबैगनी किरणों के द्वारा होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया।
कार्यक्रम में रसायन विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री युनुस रजा बेग,श्री गोकुल निड्ढाद डाॅ.डी.के.वर्मा, श्री विकास काण्डे एवं श्री षरद तिवारी, उपस्थित रहे। जिन्होने ओजोन परत व कार्यक्रम तथा क्षरण को रोकने के विभिन्न प्रोटोकाल से अवगत कराया तथा सभी को अपने पर्यावरण को बचाने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यकम में सेमीनार व पोस्टर प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया जिसमें एम.एस.सी. (पूर्व व अन्तिम) के छात्र/छात्राओं दीनबन्धु वर्मा, देविका साहू, ष्वेता देवागंन, ने सेमीनार प्रस्तुत किया तथा मोतिन ठाकुर, षीतल देवागंन, ढालेष्वरी वर्मा, हेमलता ठाकुर एवं गौरव कुमार गेडाम व उनके समूह ने पोस्टर प्रस्तुत किया जो कि अत्यंत प्रभावषाली व रोचक रहा।