वाणिज्य विभाग व युथ रेडक्रास ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग व युथ रेडक्रास के विद्यार्थियों ने आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर जी.ई. रोड़ स्थित वृद्धा आश्रम में जाकर वहां रह रहे बुजूर्गों के बीच लगभर 2 घण्टे व्यतीत किए। वाणिज्य विभागाध्यक्ष एवं यूथ रेडक्रास अधिकारी डाॅ. एच.एस.भाटिया के मार्गदर्शन में इन विद्यार्थियों ने बुजुर्गों का मूंह मीठा कराते हुए उन्हें कई उपहार दिए, बुजुर्ग भी छात्र-छात्राओं को अपने बीच पाकर भावुक हो गए और विद्यार्थियों को दिल से आर्शीवाद दिया और बुजुर्गों ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे बीच-बीच में समय निकालकर यहां आते रहें। छात्र-छात्राओं ने बुजुर्गों से मिलने के बाद सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे सदैव अपने बुजुर्गों का सम्मान करते रहेंगे।
इस आयोजन में वाणिज्य विभाग के शिक्षक श्रीमती स्वयंसिद्धा झा, कु. संगीता कौशिक, कु. दिव्या पवार सहित लगभक 40 छात्र-छात्राएं उपस्थि थे।