10
February, 2017
वाणिज्य विभाग द्वारा व्याख्यान मााला
Posted in General category - by

वाणिज्य विभाग द्वारा को व्याख्यान मााला

शासकीय दिग्विजय काॅलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा 9 फरवरी को व्याख्यान मााला आयोजित हुआ। प्रमुख वक्ता के रूप में डोंगरगढ कॅालेज के प्राचार्य डाॅ. के. एन. टांडेकर एवं  पं.रविशंकर वि.वि. रायपुर से डाॅ. विजय अग्रवाल उपस्थित हुए। डाॅ.टांडेकर ने  उपभोक्ता बचत में व्याख्यान दिये और विज्ञापन जगत की बढते प्रभाव को बताया। इसी प्रकार  डाॅ. अग्रवाल ने विद्याथियों कोे प्रयोेजना वर्क के लिए मार्गदर्शित कियंे। मंच संचालन विभाग्याध्यक्ष डाॅ. एच. एस. भाटिया और आभार प्रदर्शन अभिषेेक गिरपुंजे व नेहा शर्मा ने किया।

Preview News महेन्द्रा फाईनेंस द्वारा दिग्विजय काॅलेज के 47 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण

Next News प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत महाविद्यालय के प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं को टूल कीट वितरण किया गया