वाणिज्य विभाग द्वारा को व्याख्यान मााला
शासकीय दिग्विजय काॅलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा 9 फरवरी को व्याख्यान मााला आयोजित हुआ। प्रमुख वक्ता के रूप में डोंगरगढ कॅालेज के प्राचार्य डाॅ. के. एन. टांडेकर एवं पं.रविशंकर वि.वि. रायपुर से डाॅ. विजय अग्रवाल उपस्थित हुए। डाॅ.टांडेकर ने उपभोक्ता बचत में व्याख्यान दिये और विज्ञापन जगत की बढते प्रभाव को बताया। इसी प्रकार डाॅ. अग्रवाल ने विद्याथियों कोे प्रयोेजना वर्क के लिए मार्गदर्शित कियंे। मंच संचालन विभाग्याध्यक्ष डाॅ. एच. एस. भाटिया और आभार प्रदर्शन अभिषेेक गिरपुंजे व नेहा शर्मा ने किया।