10
February, 2017
महेन्द्रा फाईनेंस द्वारा दिग्विजय काॅलेज के 47 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण
Posted in General category - by

महेन्द्रा फाईनेंस द्वारा दिग्विजय काॅलेज के 47 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण

महेन्द्रा फाईनेंस कंपनी द्वारा शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के 47 मेघावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। पूर्व में कंपनी के अधिकारियों द्वारा 60 से अधिक छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया था, जिसमें से 47 विद्यार्थियों का चयन इस वर्ष छात्रवृत्ति हेतु किया गया। इसमें उन छात्रों को सम्मिलित किया गया था, जिन्होंने अपनी परीक्षा प्रथम श्रेणी मंे उत्तीर्ण की हो। इसमें बी.ए., बीएससी, बी.काॅम के विद्यार्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलवाया गया था। कंपनी के सौजन्य से 10,000/- रू. का चैक एवं प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में कंपनी के ओर से श्री नितेश पारख क्षेत्रीय लेखापाल, संदीप त्रिपाठी सहायक मेनेजर, केशव हरदिया, संदीप शर्मा व प्रवीण रोहरा उपस्थित थे। प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह ने कहा कि महिन्द्रा फायनेंस का यह प्रयास सराहनीय है। ऐसे प्रयासों से छात्रों को लाभ होगा तथा वे छात्रवृत्ति का उपयोग अपने कैरियर निर्माण के लिये कर सकते हैं। संदीप त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा के कंपनी फाईनेंस करने के अलावा प्रतिभावान छात्रों के लिए कुछ करना चाहती है। अतः ऐसे मेघावी छात्र जो आर्थिक संकट की वजह से पढ़ाई नही कर सकते हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना है। छात्रा मोनिका, देविका साहू और लालचंद साहू ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कंपनी का यह प्रयास सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.संजय ठिसके एवं आभार डाॅ.शैलेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ.अनिता महिश्वर, डाॅ.अनिता शंकर तथा छात्र-छात्राओं के पालकगण उपस्थित थे। यह जानकारी महाविद्यालय के छात्र रमन सोनवानी द्वारा दिया गया।

Preview News बजट: देश की आर्थिक क्रियाओं का दर्पण - अर्थशास्त्र विभाग में व्याख्यान

Next News वाणिज्य विभाग द्वारा व्याख्यान मााला