10
November, 2016
वनस्पति शास्त्र स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों का उद्यानीकीय महाविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण
Posted in General category - by

वनस्पति शास्त्र स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों का उद्यानीकीय महाविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण

राजनांदगांव।शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र द्वारा एम.एस.सी. के छात्र-छात्राओं का
प्राचार्य, डॉ.आर.एन.सिंह के मार्गदर्शन व विभागाध्यक्ष डॉ. सोनल मिश्रा, किरण जैन एवं बबीता के नेतृत्व
में ७ नवम्बर को पेन्ड्री राजनांदगांव में स्थित उद्यानीकीय महाविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
उद्यानीकीय महाविद्यालय के आर.एन. गांगुली, प्रोफेसर शिशिर शर्मा ने सविस्तार अलग-अलग प्रजातियों
के फूल-पौधौ की जानकारी दी। उनके क्रॉपींग मैथोर्ड और वॉल क्रॉप के बारे में बताया। परिसर मे लगे लग
-भग ५६ किस्मों के फल तथा सब्जियों के बारे में, उनके उगाने की विधियों से छात्रों को अवगत कराया।
कम पानी में सिचांई,  खरपतवार रोकने,  फसलो को कीटो से बचाने की विधि की जानकारी दी। डॉ. सोनलमिश्रा ने बताया कि उद्यानीकी के क्षेत्र में विद्यार्थी अपना भविष्य निर्माण कर अच्छे स्थानों में काम कर सकतेहै। शैक्षणिक भ्रमण में स्नातकोत्तर के विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

08-11-2016  08-11-2016_-_2

 

Preview News GST (वस्तु एवं सेवा कर) पर अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान

Next News स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन