राश्ट्रीय शोध संगोश्ठी 6 एवं 7 फरवरी को आयोजित
Posted in Seminar category - by Digvijay College
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के समाजषास्त्र विभाग के तत्वाधान में दिनांक 6 एवं 7 फरवरी को साइबर अपराध-कारण एवं चुनौतियाॅ विशय पर राश्ट्रीय षोध संगोश्ठी आयोजित की जा रही है। उद्घाटन समारोह दिनांक 6 फरवरी को 10.30 बजे आयोजित है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री अरूण देव गौतम जी पुलिस महानिरीक्षक, अध्यक्ष्ता डाॅ. संजीव षुक्ला जी, विषेश अतिथि डाॅ. पी.बी. सेनगुप्ता एवं डाॅ. के.बी. सिंह बिलासपुर होंगें।