05
February, 2015
छत्तीसगढ आर्थिक परिशद् के सम्मेलन का समापन
Posted in Seminar category - by

राजनंदगांव। षासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में छत्तीसगढ आर्थिक परिशद् का दो दिवसीय सातवां सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। दूसरे दिन आयोजित तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य एवं आयोजन संरक्षक डाॅ. आर.एन.सिंह ने की। प्रमुख वक्ता प्रो. जे. एन.भारद्वाज, डाॅ. अमिताभ पण्डा, आयुक्त संाख्यिकी, छ.ग. षासन थे।

आयोजन के मीडिया संयोजक  डाॅ. चन्द्रकुमार जैन ने बताया कि तकनीकी सत्र में अतिथि वक्ताओं ने छत्तीसगढ के आर्थिक विकास के लोक-कल्याणकारी पक्षों पर विषेश चर्चा की। उन्होंने कहा कि जरुरत मंद लोगो तक खाद्यान्न और रोजगार की पहुॅच में ही विकास योजनाओं की सार्थकता है।

संगोश्ठी के समापन सत्र के मुख्य अतिथि डाॅ. सत्यनारायण अग्रवाल थे। अध्यक्षता प्रख्यात अर्थषास्त्री डाॅ. हनुमन्त यादव ने की। विषिश्ट अतिथि डाॅ. केवलचंद जैन, डाॅ. आर. वाय मोहरे तथा पार्शद व जनभागीदारी सदस्य श्रीमती रेणु षर्मा थी। सभी अतिथियों ने सम्मेलन में विशय- विषेशज्ञों के विचार तथा षोध पत्र प्रस्तुतकर्ताओं की सराहना करते हुए उन्हें मील का पत्थर निरुपित किया। समापन प्रसंग पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। विभागाध्यक्ष डाॅ. चन्द्रिका नाथवानी ने आभार व्यक्त किया।

Preview News दिग्विजय महाविद्यालय में गठबंधन की राजनीति एवं लोकतंत्र के भविष्य पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का गरिमामय शुभारंभ

Next News राश्ट्रीय शोध संगोश्ठी 6 एवं 7 फरवरी को आयोजित