’’राज्य स्तरीय महिला बास्केटबाल ’’
रायपुर विजेता दुर्ग उपविजेता
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के तत्वाधान में खेले गये राज्य स्तरीय महिला बास्केटबाल का खिताब रायपुर ने अपने नाम कर लिया। सेमीफाइनल मुकाबला में दुर्ग ने राजनांदगांव को एकतरफा मुकाबला में 26-5 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में रायपुर ने बिलासपुर को 33-11 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा तीसरे क्वार्टर तक स्कोर 29-23 था, लेकिन अंतिम क्वार्टर में रायपुर की कल्पना पटेल, मधु, नगमा और रितु ने बास्केटबाल की बौछार कर दी। और अततः मुकाबला 53-31 से जीत लिया, दुर्ग की ओर से ज्योति और रश्मि ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इन मैचो के निर्णायक अरविंद रजक, मिथुन, नवनीत तथा स्कोरर उमेश सिंह ठाकुर एवं फारुख सिद्दीकी थे।
पुरस्कार वितरण समारोह डाॅ. आर.एन. सिंह, डाॅ. अनिता महिश्वर, सांइ कोच श्री राजेश्वर राव तथा प्रतियोगिता की पर्यवेक्षक बिलासपुर की शारदा कश्यप के आतिथ्य में संपन्न हुआ। संचालन डाॅ. शैलेन्द्र सिंह तथा आभार प्रदर्शन सचिव श्री अरुण चैधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पी.के. हरी, डाॅ. मुन्नालाल नंदेश्वर, डाॅ. नीता नायर, विकास वैष्णव एवं रामू पाटिल तथा सभी टीमों के कोच एवं मैनेजर उपस्थित थे।