25
November, 2016
राजनीति विज्ञान विभाग विस्तार गतिविधि ग्राम-सुरगी में सम्पन्न
Posted in General category - by

राजनीति विज्ञान विभाग विस्तार गतिविधि ग्राम-सुरगी में सम्पन्न

राजनांदगांव-शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा ग्राम सुरगी के शिक्षा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर ग्राम मुखिया सरपंच बुधारी बाई एवं प्रभारी प्राचार्य श्री तरम एवं श्री गौतम देवांगन उपस्थित रहे। डाॅ.सुरेश बाबु राव द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुए जागरूकता के सम्बन्ध में अनेक जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में ग्राम सुरगी के सरपंच एवं पंचायतकर्मी तथा स्कूल के समस्त स्टाॅफ, माध्यमिक उच्चर, माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थी स्नातक, स्नातकोत्तर के विद्यार्थी तथा राजनीति विज्ञान के प्रध्यापकगण उपस्थित रहे।
विभाग द्वारा यू.जी.सी. के मंशानुसार विस्तार गतिविधियों के तहत् विधायक के गोद ग्राम एवं आदर्श ग्राम सुरगी तहसील राजनांदगांव विभाग में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में अध्ययनरत् छात्रों के द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा, स्वच्छता, जागरूकता का कार्यक्रम आयोजन किया गया।
विस्तार कार्यक्रम का नेतृत्व विभाग प्रमुख डाॅ.अंजना ठाकुर ने किया और शीर्षक पर सामार्गित जानकारी प्रदान की।
इस कार्यक्रम का संचालन प्रो.डी.सुरेश बाबु राव ने किया और इस अवसर पर विभागीय अध्यापक एवं सभी स्कूल के विद्यार्थी एवं अध्यापकों को धन्यवाद देकर दिया गया।

whatsapp-image-2016-11-24-at-13-13-04 whatsapp-image-2016-11-24-at-13-13-07-1 whatsapp-image-2016-11-24-at-13-13-07

Preview News प्राणी शास्त्र के प्राध्यापकों ने सुरगी विद्यालय में अध्यापन कार्य किया

Next News दिग्विजय के छात्र अखिल भारतीय अंतविश्वविद्यालयीन बास्केटबाल प्रतियोगिता पटियाला में करेंगे प्रतिनिधित्व