राजनीति विज्ञान विभाग में रोजगार मार्गदर्षन एवं व्यक्तित्व विकास पर श्री समीर गजभिये का व्याख्यान
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में प्राचार्य के मार्गदर्शन में रोजगार मार्गदर्शन एवं व्यक्तित्व विकास, इस हेतु व्याख्यान आयोजित किया गया। तथागत् टिटोरीयल्स के संचालक श्री समीर गजभिये द्वारा छात्रों को इसकी जानकारी दी गयी। उन्होंने रोचक तरीके से अपने व्याख्यान में अनेक प्रतियोगी परिक्षाओं कि तैयारी कैसे कि जाये। तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले हिन्दी व्याकरण, अंग्रेजी, रिजनिंग, गणित, भूगोल तथा अन्य विषयों से सम्बंधित आधारभूत विषयों को रोचक व सरल शब्दों में समझाया तथा अपनेे प्रेरणादायक उद्बोधन में कठिन परिश्रम ही सफलता की पूंजी है, कठिन परिश्रम से ही प्रतियोगी परिक्षाओं में विद्यार्थी उत्तीर्ण हो सकता है, क्योंकि हर युवा में वो शक्ति होती है, जो अपने मार्ग में आने वाली हर बाधाओं को पार कर सफलता के मार्ग में अग्रसर हो सकता है।
कार्यक्रम का संचालन श्री डी सुरेश बाबू राव ने किया। अतिथि परिचय डाॅ.अमिता बख्शी ने तथा स्वागत एवं आभार प्रदर्शन विभागाध्यक्ष डाॅ.श्रीमती अंजना ठाकुर ने किया व्याख्यान में एम.ए.द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित थे।