योगा प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव में महिला उत्पीड़न निवारण एवं विकास समिति के द्वारा दिनांक 02.12.16 को योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक के रूप में श्री वासुदेव सोनी आमंत्रित थे। कार्यक्रम के आरंभ में कार्यशाला की संयोजक डाॅ. नीलू श्रीवास्तव ने श्री वासुदेव का स्वागत करते हुए उनका संक्षिप्त परिचय दिया। तत्पश्चात् श्री वासुदेव ने विस्तार से योगा और उसके अंर्तगत विभिन्न आसनों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात् उन्होने छात्राओं को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम के अंर्तगत कपालभाति, अनुलोम विलोम, भुजंगासन, ताड़ासन, इत्यादि आसनों से अवगत करवाया। इसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने रूचिपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को सफल में महाविद्यालय की महिला प्राध्यापकों डाॅ. नीलू श्रीवास्तव, डाॅ. दिव्या देशपांडे, श्रीमती तारकेश्वरी जंद्येल, एवं डाॅ. नीलम तिवारी का विशेष योगदान रहा।