माईक्रोबायलाॅजी विभाग शैक्षिणिक भ्रमण
Posted in General category - by Digvijay College
माईक्रोबायलाॅजी विभाग शैक्षिणिक भ्रमण
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के माइक्रोबायोलाजी विभाग के स्नातक (तृतीय वर्ष) एवं स्नातकोत्तर (प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर) के छात्र-छात्राओं को विस्तार गतिविधि के अंतर्गत, अमलीडीह (डोंगरगांव) स्थित तेल शोधन संयत्र के शैक्षणिक भ्रमण हेतु ले जाया गया। वहां का प्रबंध ABIS ग्रुप के General Manager शेख इसितयाज द्वारा किया गया था। वेदों के वरिष्ठ अधिकारी अमित ओझा द्वारा दी गई, जिससे छात्रों को जानकारी प्राप्त हुई।