15
November, 2016
माइक्रोबायोलाजी एवं बाटनी विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान
Posted in General category - by

माइक्रोबायोलाजी एवं बाटनी विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान

दिग्विजय महाविद्यालय के माइक्रोबायोलाजी एवं बाटनी विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता डाॅ. केशवकान्त साहू एसोसिएट प्रोफेसर बायोटेक्नोलाजी विभाग पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर थे।
इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह ने कहा इस प्रकार के व्याख्यान छात्र-छात्राओं के लिये लाभप्रद होते हैं, क्योंकि इसमें पाठ्यक्रम से इतर बतलाया जाता है। व्याख्यान का विषय जैव उपकरण तकनीक था, जिसमें प्रो.साहू ने इलेक्ट्रोफोरेटिक तकनीक के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंत में बाॅटनी विभाग की प्राध्यापक प्रो.सोनल मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया, कार्यक्रम का संचालन डाॅ. शमा आफरोज बेग ने किया। इस अवसर पर डाॅ.किरण जैन, डाॅ.वंदना, प्रो.अंशु गुप्ता, प्रो. खिलेन्द्र देवांगन एवं प्रो. बबीता एंव एम.एस.सी के सभी छात्र-छात्राये उपस्थित थे।

microbiology-ii

Preview News माईक्रोबायलाॅजी विभाग शैक्षिणिक भ्रमण

Next News कम्प्यूटर साईंस विभाग में डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग पर अतिथि व्याख्यान