15
November, 2016
कम्प्यूटर साईंस विभाग में डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग पर अतिथि व्याख्यान
Posted in General category - by

डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग पर अतिथि व्याख्यान

शIसकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के कम्प्यूटर साईंस विभाग में प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह के निर्देशन तथा विभागाध्यक्ष श्री राजू खूँटे के मार्गदर्शन में दिनांक 11.11.2016 को  डिजिटल इमेज प्रोसेसिंगश् विषय में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में श्री धनेष्वर प्रसाद देवांगन विभागाध्यक्ष (कम्प्यूटर साइंस) अषोका इंस्टिट्रयूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एंड मैनेजमेंट थे। स्वागत पष्चात उनके द्वारा डिजिटल इमेज प्रोसेसिंगश् की बेसिक से लेकर उसके आज की दुनिया में उपयोगिता को लेकर विस्तार पूर्वक अपने विचार व्यक्त किये। इस व्याख्यान में डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग की कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओ जैसे -क्वांटाइजेषन, सेगमेंटेषन, सैम्पलिंग, रीकंस्ट्रक्षन, इनहैन्समेंट आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस बीच विद्याथियों द्वारा कुछ सवाल जवाब भी किए गए। इस कार्यक्रम का संचालन श्री राजू खूँटे, तथा आभार व्यक्त मिथिलेष देवागंन द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में एम़. एससी. कम्प्यूटर साइंस व बी. सी. ए. के छात्र छात्रओं के साथ अतिथि व्याख्याता  कु. देवश्री चावड़ा, कु. षैलजा तिवारी, कु. पूूनम षर्मा, कु.अर्पणा तिवारी, कु. प्रियंका डागा उपस्थित थे।

computer-guest-lecture

untitled-1-copy

Preview News माइक्रोबायोलाजी एवं बाटनी विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान

Next News एम. एस. डब्लयु विभाग का एल्मुनी सम्मेलन एवं परिशद गठन