महिला नेटबाल स्पर्धा में दिग्विजय कॉलेज उपविजेता
राजनांदगांव । शासकीय महिला महाविद्यालय भिलाई द्वारा बीते दिनों आयोजित दुर्ग वि.वि. के अंतर महाविद्यालय स्तरीय महिला नेट बाल स्पर्धा में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की महिला टीम उपविजेता रही। सेमीफाइनल में महाविद्यालय की टीम ने गल्र्स कॉलेज दुर्ग को हराया और फाइनल में भिलाई महिला महाविद्यालय से हार का सामना करना पड़ा। इस प्रतियोगिता में लालेश्वरी, निशा, इशिका तथा मोनिका रजक ने महाविद्यालय की टीम से बेहतर प्रदर्शन किये। टीम की उपलब्धि पर जनभागीदारी अध्यक्ष मधुसूदन यादव जी, प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह, क्रीडा प्रभारी प्रो. सुरेश पटेल, डॉ. संजय ठिसके एवं कोच रामू पटेल ने बधाई दी।