18
February, 2017
अंग्रेजी विभाग का हैदराबाद शैक्षणिक भ्रमण
Posted in General category - by

अंग्रेजी विभाग का हैदराबाद शैक्षणिक भ्रमण

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा हैदराबाद का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। शैक्षणिक भ्रमण के अन्तर्गत बंजारा हिल्स स्थित लामाकांत का भ्रमण किया गया यहां पर ओपन हाउस थियेटर है जिसमें साहित्य के विभिन्न आयामों का नाटक एवं गीतों के माध्यम  से प्रदर्शन किया जाता है। भ्रमण के दौरान वाश्वी कालेज आफ इंजीनियरिंग हैदराबाद में वहां के छात्र-छात्राओं से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संवाद किया गया तथा अंग्रेजी माध्यम में राज्यों के बीच शैक्षणिक पाठ्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने इंग्लिश एंड फारेन लैग्वेज युनिवसिटी का भ्रमण किया तथा अंग्रेजी साहित्य विभाग तथा भाषा विज्ञान के प्रोफेसर से बातचीत की और वहां पर स्थित रमेश मोहन ग्रंथालय का भी भ्रमण कर विभिन्न पुस्तकों की जानकारियां प्राप्त की। साथ ही ऐतिहासिक गोलकुंडा किला, चारमिनार, सालारजंग म्यूजियम, हुसैन सागर झील को भी देखा। भ्रमण दल में डाॅ. अनिता शंकर, डाॅ. शैलेन्द्र सिंह एवं तारकेश्वर जंघेल के नेतृत्व में 27 छात्र-छात्राओं ने भ्रमण किया।

Preview News महिला नेटबाल स्पर्धा में दिग्विजय कॉलेज उपविजेता

Next News एम. एस. डब्लयु विभाग द्वारा निवेष एवं चिटफंड कम्पनीयो मे धोखाधडी सम्बंधित जागरूकता सेमिनार।