महाविद्यालय मे मतदाता जागरूकता अभियान-नुक्कड नाटक प्रतियोगिता
दिनांक 20.10.2016 को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय मे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचन आयोग (स्वीप) के द्वारा नुक्कड नाटक प्रतियोगिता का कार्यक्रम कराया गया। जिसका षीर्शक ष् बुलेट पर बैलेट भारीश् विशय पर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया जिसमे समाज कार्य (एम. एस. डब्ल्यु) विभाग के प्रो. विजय मानिकपुरी के नेतृत्व मे एवं अली षोएब सैयद के निर्देषन मे एवं डाॅ. आर. एन. सिंग, बी. एल. कष्यप के मार्गदर्षन मे विभाग के छात्र – छात्राओ द्वारा जिसमे मुख्य रूप से प्रतिभागी भरत साहू हुमेष्वर प्रसाद, षक्ति वैश्णव, छत्रपाल, मीरा, नन्दकिषोर, भावना ठाकुर, करूणा,भावना सिंह, पायल, धर्मेन्द्र, प्रवीण, आदि ने भाग लिया। इस कार्यक्रम मे विभाग के दिलीप साहू, खोमन साहू,एके मंडावी ने तैयारी मे भूमिका निभाया महाविद्यायलीन स्तरीय प्रतियोगीता के संयोजक डाॅ. अनिता षंकर सदस्य डाॅ. नीलू श्रीवास्तव डाॅ. महेष श्रीवास्तव,प्रो. विजय मानिकपूरी, डाॅ. अलरेजा एवं सदस्यगण उपस्थित थे। विषेश रूप से किरण निशाद का वाद्य यंत्र मे सहयोग प्राप्त हुआ प्रतियोगीता मे प्रथम स्थान नुक्कड नाटक को प्राप्त हुआ डाॅ सिंग एवं डाॅ षैलेन्द्र सिंग द्वारा नुक्कड की प्रषंसा करते हुए अगामी 26 अक्टूबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे चयन हेतु बधाई एवं षुभकामना प्रेशित किये जिसमे महाविद्यालय के सैकडो छात्रो ने आनंद उठाया नुक्कड के माध्यम से भ्रश्टाचार आतंकवाद एवं नक्सलवाद जैसे बुलेट के उपर बैलेट भारी का संदेष मतदाताओ को मतदान करने हेतु प्रेरित संदेष नाटक था।